हिंदुस्तान का इतिहास/शौकत अली खान हथीन। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा प्रगति रैली में पलवल जिले के लिये लगभग 300 करोड़ रुपए की विकास राशि की घोषणा की है। जिले की हथीन होडल पलवल तीनों सीटों पर भाजपा की जीत की खुशी में उक्त विधानसभा क्षेत्रों को सालाना 80-80 करोड़ रुपए की विकास राशि उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की। उक्त घोषणाएं प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हथीन की अनाज मंडी में आयोजित हरियाणा प्रगति रैली को संबोधित करते हए की। इससे पहले मख्यमंत्री ने जिले की चार परियोजनाओं का उद्घाटन किया। जिनमें फिरोजपुर राजपूत व खिल्लूका में बूस्टिंग स्टेशन पलवल में परिवहन विभाग की कार्यशाला व बस स्टैंड की तीन बेज,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्धोला के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया ।उन्होंने कहा की उनकी सरकार ने पिछले पांच सालों में रिकार्ड विकास कार्य कराए हैं। उन्हीं की बदौलत उन्हें दोबारा जनता ने आशीर्वाद दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रदेश में विकास कार्यों के विभिन्न आयाम स्थापित किए हैं कहा कि प्रदेश में विकास कार्यों के विभिन्न आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा की अगले दो वर्ष में स्वच्छ जल लोगों की रसोई उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सवाल पर कहा की आप कार्य बताओ काम हम कराएंगे। रैली में आई अपार भीड़ को देखकर प्रदेश के मुख्यमंत्री काफी गदगद नजर आए और उन्होंने जिले के विकास के लिए दिल खोलकर घोषणाएं की। विकास कार्यों की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि पलवल मंडकोला केएमपी सड़क के सर्विस रोड पर 25 करोड रूपए की मंजूर कर दिए हैं। जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों की 25 सड़कों के लिए 45 करोड रुपए मंजूर किए इसके अतिरिक्त मार्केट बोर्ड की आठ सड़कों के निर्माण पर 12 करोड़ रुपए खर्च होंगे। लगभग 15 करोड़ की लागत से तीन पुलों का निर्माण होगा जिनमें एक पुल हसनपुर व दो पलवल क्षेत्र के हैं। हसनपुर में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के लिए पांच करोड़, पलवल शहर की रजवाहे के जीर्णोद्धार के लिए साढ़े सात करोड़ रुपए खर्च होंगे दूबालू माईनर के विस्तारीकरण योजना पर ढाई करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने बामनीखेडा में स्कूल के जीर्णोद्धार के लिए 92 लाख रूपये की घोषणा, हथीन में सात एकड़ भूमि में खेल स्टेडियम का निर्माण होगा जिस पर एक करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। वहीं हथीन में प्रशासनिक अधिकारियों के लिए आवासीय कालोनी का निर्माण होगा जिसमें आठ करोड़ रुपए लागत आयेगी। बढ़ौली स्कूल अपग्रेड किया जाएगा। पलवल के हुड्डा सेक्टर में सड़कों के निर्माण पर ढाई करोड़ खर्च होंगे वही हसनपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण पर साढ़े तीन करोड़ रुपए खर्च होंगे मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि सीकरी गांव में पशु विज्ञान केंद्र खोला जाएगा इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जिले के लिए कई अन्य घोषणाएं की। इससे पहले प्रगति रैली को संबोधित करते हुए हथीन के विधायक प्रवीण डागर ने कहा कि हथीन क्षेत्र wwNLO विकास की दृष्टि में काफी पीछे है उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष क्षेत्र व जिले की दर्जनों मांगे रखी जिनमें से अधिकांश मांगे मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर ली रैली को केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर,पलवल के विधायक दीपक मंगला,होडल के विधायक जगदीश नायर, हथीन के विधायक प्रवीण डागर ने संबोधित किया ।इस मौके पर केबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, केबिनेट मंत्री बनवारी लाल,फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता, सोहना के विधायक संजय सिंह उजीना,विधायक नयनपाल रावत, पूर्व विधायक चौधरी रामजीलाल डागर,रामरतन, पूर्व विधायक जाकिर हुसैन नूंह, सुभाष चौधरी,हेफेड के चेयरमैन सुभाष कत्याल, केहर सिंह रावत,प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़, जिला परिषद चेयरमैन आशावती शीतल, जिला अध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत,जय सिंह चौहान,पवन अग्रवाल पलवल,शीतल दास, नगर पालिका चेयरमैन सुमित राजपूत,डा.ओमबीर शर्मा आली ब्राह्मण,कर्नल राजेंद्र रावत,लेखराज,वसीम उटावड़, मुबारिक झांडा,नीरा तोमर आदि मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने हरियाणा प्रगति रैली में पलवल जिले के लिए की 300 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की घोषणा