इलाहाबाद। पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ के महुली मंडी को हाइटेक बनाने की कवायद चल रही है। समस्याओं से जूझ रही मंडी को विभाग द्वारा 80 लाख रुपये खर्च करके इसका सुंदरीकरण कराया जाएगा। मंडी परिसर की जर्जर दीवारों की मरम्मत कर उसकी रंगाई वनामको कवायद चल रहा हैपोताई कराई जाएगी। खराब पडी एलईडी बल्ब बदली जाएगी। मंडी परिषद लखनऊ से इसका बकायदा टेंडर भी हो चुका है। मई माह से कार्य शुरू होने की उम्मीद है।शहर के पंजाबी मार्केट स्थित गल्ला मंडी से इसे महली में शिफ्ट किया था। लंबे परिसर में स्थापित की गई मंडी के शेड काफी जर्जर पकायदा टरबाज चेक ईल हो चुके हैं। दीवारों की भी हालत ठीक नहीं है। इन सभी समस्याओं को लेकर बीते माह जिले में आई प्रभारी मंत्री स्वाती सिंह को मंडी के व्यापारियों ने ज्ञापन देकर समस्याओं को उठाया था। इसके पहले भी विभाग द्वारा मंडी की दुर्दशा को ठीक कराने के लिए विभागीय अधिकारियों ने निदेशक को पत्र लिखा था। मंडी की हालत को सुधारने के लिए विभाग ने 80 लाख रुपये का बजट पास किया है। इस रकम से मंडी के भीतर दो वाटर कूलर लगाए जाएंगे। जर्जर दीवारों की मरम्मत करके रंगाई पोताई कराई जाएगी। जर्जर सड़कों की पैचिंग होगी। इसके अलावा मंडी में खराब पड़े सोडियम लाइट बदले जाएंगे। वर्षों से खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत होगी। दीवानी को मात करके लगाई.
80 लाख की लागत से मंडी का होगा सुंदरीकरण