उद्यमियों की समस्याओं का जल्द हो निदान

अंबेडकरनगर । उद्यमियों की कोई भी समस्या के निस्तारण में अधिकारी विलंब ना करें। शिकायतों को गंभीरता से लेते हए उसका तत्काल निदान करें। विद्युत समस्याओं से निपटने के लिए अधिकारी उपभोक्ताओं को फोन पर सही उत्तर दें। उक्त बातें जिलाधिकारी सुरेश कुमार ने आज कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला उद्योग जल्द हो निदान बंधु की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाइयों के लिए समस्त विभाग अनुमती, अनापत्ति व पंजीयन लाइसेंस आदि प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन सिंगल विडो पर आवेदन करना अनिवार्य होगा। इसके क्रियान्वयन के लिए सभी संबंधित विभाग अपने विभागीय पोर्टल पर औद्योगिक इकाइयों के आवेदन प्रपत्र सिगल विंडो निवेश मित्र के माध्यम से कराए जाने की व्यवस्था अनिवार्य रूप से बनाएं। उन्होंने जिला उद्योग प्रबंधक व्यापार कर अधिकारी को कडे निर्देश देते हुए कहा कि उद्योग निदान बंधु को आने वाली समस्याओं का तत्काल निस्तारण करें कहा कि जो कार्य अपने स्तर पर ना हो वह उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर तत्काल अवगत कराएं। बैठक में व्यापारी नेता शिव कुमार गप्त ने बैठक में अन्य अधिकारियों की कम रूचि लेने पर जिलाधिकारी से शिकायत करते हए बताया कि जिला उद्योग की बैठक में कोई नहीं आता है। इस कारण समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।बैठक में अधिशासी अभियंता विद्युत अरविंद यादव, व्यापार कर अधिकारी, जिला उद्योग प्रबंधक, जिला खादी बोर्ड अधिकारी तथा व्यापारी मौजद रहे